नमन मेरा चन्दन माटी को, माँ के इस धानी आन्चल को, आजा़दी के दीवानों को, सरहद पर डटे जवानों को, हिन्द तेज,विश्व सब देख रहा है, भारत का युग बदल रहा है, नव शक्ति,सन्चार नया है, एक “शून्य” से अनन्त “शून्य” तक, “भारत” से “इंडिया” बोल रहा है, थल नापा,नभ नापा हमने, अब “अरिहंत” जल नाप रहा है, वादों पर अपने अटल खड़ा है, विश्व पटल पर उभर रहा है, भारत का युग बदल रहा है !
वंदे मातरम् !
गणतंत्र दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं !
9811453353